---Advertisement---

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी का नया सिलेबस जारी, 09 अप्रैल से परीक्षा शुरू

---Advertisement---
Published :
Follow Us
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 Pdf
---Advertisement---

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 :- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के द्वारा Jail Prahari Recruitment 2025 के लिए Official Notification जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार राजस्थान में जेल प्रहरी के पद पर सकरी नौकरी प्राप्त करना चाहता है वो अपना आवेदन 22 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन जमा करवा सकते है।

Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) के द्वारा Jail Prahari Recruitment 2025 के नोटिफिकेशन के साथ साथ जेल प्रहरी का सम्पूर्ण सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। आज के इस लेख में हमने राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2025 के नये सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है वो सभी “Jail Prahari Syllabus 2025 Pdf” के लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकते है।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 Highlight

Exam BoardRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Recruitment NameJail Prahari Recruitment 2025
Total Post803 (10th Pass)
Last Date for Apply Online22/01/2025
Exam Date09, 11 & 12 April 2025
Exam ModeOffline
CategorySyllabus

राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस & एग्जाम पैटर्न 2024: हिंदी

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार उक्त भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं एग्जाम पैटर्न की तलाश कर रहे है ताकि वह राजस्थान जेल प्रहरी लिखित परीक्षा की तैयारी को अच्छे से शुरू कर सके।

उन सभी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है जो जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं एग्जाम पैटर्न की तलाश कर रहे है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने उक्त भर्ती परीक्षा का एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस जारी कर दिया है। सभी अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा का सिलेबस & एग्जाम पैटर्न निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते है।

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern 2025

कर्मचारी चयन आयोग की और से राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए एक पेपर आयोजित किया जायेगा। उक्त पेपर में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिन्हे तीन खंडो में विभाजित किया गया है।

पहला खण्ड विवेचना एवं तार्किक योग्यता का होगा जिसमे से 45 प्रश्न पूछे जायेंगे। दूसरे खण्ड में सामान्य ज्ञान/विज्ञान/सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक से सम्बंधित 25 प्रश्न पूछे जायेंगे। अंतिम तीसरे खण्ड से राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला एवं भूगोल से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे। जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का एग्जाम पैटर्न निम्न सरणी के अनुसार है :-

PartSubjectQuestionMarks
Aविवेचना एवं तार्किक योग्यता45180
Bसामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान / सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक25100
Cराजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि30120
Totalसमय :- 2 घण्टे100400
  • उक्त लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • उक्त परीक्षा का प्रश्न पत्र अधिकतम कुल 400 अंक का होगा।
  • परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा।
  • उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 36% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • परीक्षा में कक्षा 8 से 10 तक के पाठ्यक्रम से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

Jail Prahari Syllabus 2025 Rajasthan

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में विवेचना एवं तार्किक योग्यता, सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान / सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक, राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि विषयो से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। सभी अभ्यर्थी को आयोग के द्वारा जारी जेल प्रहरी भर्ती सिलेबस के जरिये अपनी परीक्षा की तैयारी स्टार्ट कर देनी चाहिए। Rajasthan Jail Prahari Syllabus Topic Wise निचे दिया गया है।

Rajasthan Jail Prahari Bharti Syllabus 2025

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती का सिलेबस निचे टॉपिक वाइज दिया गया है :-

I. विवेचना एवं तार्किक योग्यता

  • कथन और परिकल्पना (Statement and Assumptions)
  • कथन और तर्क (Statement and Argument)
  • कथन और निष्कर्ष (Statement and Conclusion)
  • कथन और कार्यवाही (Statement and Action)
  • संख्या श्रृंखला (Number Series)
  • अक्षर श्रृंखला (Letter Series)
  • बे-मेल ढूंढना (Finding The Odd)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding-decoding)
  • संबंध (Relations)
  • चित्र और उनका उप विभाजन संबंधित समस्याएँ (Pictures and Their Subdivided Related Problems)

II. सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान / सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक

प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं (Major Current Events)

  • खेल, राजनीतिक, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि।
  • राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि।

सामान्य विज्ञान (General Science)

  • भौतिक एवं रासायनिक परिर्वतन (Physical & Chemical Changes)
  • घातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक (Metals, non-metals & Major compounds)
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम (Reflection & Laws of light)
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली (General terminology related to genetics)
  • मानव शरीरः संरचना, अंग तंत्र (Human body: structure, organ systems)
  • प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन (Major human diseases, causes & diagnosis, waste management)

आपदा प्रबन्धन एवं जलवायु परिर्वतन (Disaster Management & Climate Change)

  • आपदा प्रबन्धनः परिचय, वर्गीकरण (प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएँ)।
  • आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियो की भूमिका और कार्यात्मक रूपरेखा।
  • आपदा प्रबन्धन रणनीतियाँ और उपाय।
  • आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिर्वतन के लिए राष्ट्रीय नीति और योजना।
  • पर्यावरण पर मानवीय प्रभाव वनों की कटाई, प्रदूषण, संसाधनों का अत्तिवोहन, पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव और जैव विविधता संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण।

भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था

  • संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण।
  • सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि।
  • राज्य शासन एवं राजनीतिः राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका।
  • राज्य का प्रशासनिक ढांचाः मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन), जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा।

III. राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति (History, Art & Culture of Rajasthan)

  • ऐतिहासिक घटनाएँ (Main Historical Events)
  • स्वतंत्रता आन्दोलन (Freedom Movement)
  • एकीकरण (Integration)
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व (Important Personalities)
  • भाषा एवं साहित्य (Language & Literature)
  • संस्कृति एवं सामाजिक जीवन (Folk Culture & Social Life)
  • वेशभूषा (Costumes)
  • वाद्य यंत्र (Musical Instruments)
  • लोक देवता (Folk Deities)
  • लोक साहित्य (Folk Literature)
  • बोलियाँ (Dialects)
  • मेले और त्यौहार (Fair & Festivals)
  • आभूषण (Ornaments)
  • लोक कलाएं (Folk Art)
  • वास्तुकला (Architecture)
  • लोक संगीत (Folk Music)
  • नृत्य (Dance)
  • रंगमंच (Theatres)
  • पर्यटन स्थल व स्मारक (Tourist Places and Monuments)
  • ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियाँ (Celebrities of Rajasthan From Historical & Cultural Point of View)

भूगोल (Geography)

  • राजस्थानः स्थिति, विस्तार (Rajasthan: Location, Extent)
  • भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन (Physiography & Physical Division)
  • मृदा (Soil)
  • प्राकृतिक वनस्पतियां व वन संरक्षण (Natural Vegetation & Forest Conservation)
  • जलवायु & जल संसाधन (Climate & Water Resource)
  • अपवाह तंत्र व झीलें (Drainage System & Lakes)
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ (Major Irrigation Projects)
  • जनसंख्याः आकार, वृद्धि (Population: Size, Growth)
  • जनसंख्याः वितरण, घनत्व (Population: Distribution, Density)
  • लिंगानुपात एवं साक्षरता (Sex Ratio & Literacy)
  • राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग (Transport of Rajasthan & State Road)

अर्थशास्त्र (Economics)

  • ग्रामीण विकास (Rural Development)
  • उद्योग (Industry)
  • कृषि (Agriculture)
  • पशुपालन एवं खनिज क्षेत्र की भूमिका (Animal Husbandry and Mineral Sector)
  • राज्य की अर्थव्यवस्था- विशेषताएँ और समस्याए (State Economy: Features and Problems)
  • राज्य की आय (State Income)
  • बजट की अवधारणा (Concept of Budget)
  • राज्य की अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियाँ (Challenges Before State Economy)

निष्कर्ष (Conclusion)

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 के इस लेख में हम ने राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024 की परीक्षा का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम एवं पैटर्न की जानकारी एवं पीडीएफ प्रदान की है। उम्मीद है कि आप सभी को इस आर्टिकल में दी गई जानकारी की मदद से राजस्थान जेल प्रहरी का सिलेबस जान लिया एवं PDF को डाउनलोड कर लिया होगा। ऐसे ही शिक्षा संबंधित जानकारी के लिए shaladarpan.in पर विजिट करते रहें।

Rajasthan Jail Prahari New Syllabus PDF 2025

Jail Prahari Syllabus Download
Rajasthan Jail Prahari Previous Year Paper  newClick Here
Rajasthan Jail Prahari Bharti 2025 Click Here
Get Instant Notification Join Now

Rajasthan Jail Prahari Syllabus PDF: FAQs

Q.1 :- Rajasthan Jail Prahari Syllabus PDF Download Link ?

Ans :- उम्मीदवार राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का नया सिलेबस कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है या फिर लेख में दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये भी सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते है।

Q.2 :- क्या राजस्थान जेल प्रहरी के लिए CET परीक्षा पास करनी जरुरी है ?

Ans :- नहीं, उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए CET परीक्षा उत्तरीन करने की आवश्यकता नहीं है।

Q.3 :- क्या राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है ?

Ans :- हाँ, राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी।

Q.4 :- राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024 की परीक्षा कब से शुरू होगी ?

Ans :- जेल प्रहरी सीधी भर्ती 2024 की परीक्षा 09 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी।

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the shaladarpan.in website since 2024.

Related Posts

1 thought on “Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी का नया सिलेबस जारी, 09 अप्रैल से परीक्षा शुरू”

Leave a Comment